Shoaib Akhtar talks about Ghazwa-e-Hind, dreams to capture Kashmir and India| वनइंडिया हिंदी

2020-12-25 2


पाकिस्तानी जनता हो या उनके खिलाड़ी या कोई भी. इन्हें शान्ति से कोई मतलब नहीं होता है. ये बातें तो शान्ति और भाई-चारे की करते हैं. पर मन में कोई और बात ही होती है. और वो बात समय-समय पर इन्हीं के जुबान से बाहर आ जाती है. शाहिद अफरीदी को तो भारत के खिलाफ खूब आग उगलते हुए देखा है. अब इस फेहरिस्त में एक नाम शोएब अख्तर का भी जुड़ गया है. शोएब अख्तर ने भारत पर कब्जे की बात कही है. अख्तर कश्मीर और भारत पर कब्जे का सपना देख रहे हैं. एक विडियो क्लिप शोएब अख्तर का वायरल हो रहा है. जिसे पुराना बताया जा रहा है. अख्तर ने इस विडियो में कहा कि हम कश्मीर पर कब्जा करेंगे और उसके बाद भारत पर हमला करेंगे. शोएब अख्तर ने यह बातें समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं.

#ShoaibAkhtar #India #Kashmir